पीएन सिंह ने किया जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में वैक्सीन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन

0

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर पूर्व मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

 

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश जोशी व उनकी धर्मपत्नी को वैक्सीन का पहला डोज देकर वैक्सिनेशन का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के अवसर पर सांसद ने संबोधित कर कहा कि जेपी हॉस्पिटल में वैक्सीन की व्यवस्था शुरू होने से 45 से 60 वर्ष और उससे ऊपर के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए सरकारी अस्पतालों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

 

 

 

उद्घाटन के अवसर पर जेपी हॉस्पिटल एक सौ लोगो का मुफ्त में टीकाकरण कर रही है। यह पहल काबिले तारीफ है। जेपी हॉस्पिटल से अन्य प्राइवेट अस्पतालों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर ई नित्यानंद मण्डल तथा पूरे जेपी अस्पताल परिवार को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

 

 

 

हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर ई नित्यानंद मण्डल ने कहा यहाँ से सरकार द्वारा निर्धारित राशि ढाई सौ रुपये में प्रति व्यक्ति को वैक्सीन दिया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर एक सौ लोगों का टीकाकरण मुफ्त में किया गया है।

 

 

 

 

उद्घाटन के मौके पर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर ई नित्यानंद मंडल की धर्मपत्नी डॉ किमी मण्डल, डॉ दीपक कुमार, डॉ एम भट्टाचार्य, डॉ आरएन सिंह, डॉ एमके सिन्हा, डॉ रविन्द्र के अलावे भाजपा जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, रणविजय सिंह, अमलेश सिंह, तारापद मंडल, प्रबीर मंडल आदि उपस्थित हुए।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *