सत्य भारती एजुकेशन रॉकस्टार एचीवर अवार्ड प्रतियोगिता संपन्न
झारखण्ड/पाकुड़ (ब्यूरो) : आज भारती फाउंडेशन और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सत्य भारती एजुकेशन रॉकस्टार एचीवर अवार्ड प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर से चयनित दस शिक्षकों द्वारा स्वनिर्मित टी. एल. एम की प्रदर्शनी जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, भारती फाउंडेशन के रिजिनल हेड सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल विजय पाल सिंह एवं परियोजना समन्वयक दीपक सिंह के सामने किया गया।
सर्वप्रथम शिक्षकों द्वारा अन्य विषय के ऊपर सीखने के प्रतिफल को ध्यान में रखते हुए बनाएं गए टी एल एम की वर्चुअल प्रस्तुति की गई।
प्रतियोगिता को आगे बढ़ाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों के नवाचार की प्रशंसा की साथ ही भारती फाउंडेशन को इस शानदार आयोजन के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की।
वहीं जिला शिक्षा अधीक्ष दुर्गानंद झा ने इस नवाचार की प्रशंसा करते हुए बच्चों में होने वाले सर्वांगीण विकास की ओर सबका ध्यान आकृष्ट किया। साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री जयेन्द्र मिश्रा ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्रतियोगिता में जिला स्तर पर पहुँचे सभी शिक्षकों को प्रशंशा-पत्र देने की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया से किया तथा आगामी सभी कार्यक्रमों में भारती फॉउंडेशन को हरसंभव मदद करने के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।
- सफल प्रतिभा :
प्रतियोगिता में श्री राम कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगोजोरी ने अंग्रेजी विषय आधारित टी एल एम प्रदर्शित कर पहला, राज कुमार मंडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारकी विज्ञान विषय पर आधारित टी एल एम बनाकर दूसरा एवं श्री विनोद चौधरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारकी से गणित विषय के ऊपर टी एल एम बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- सफल कार्यक्रम हेतु प्रयास रहा
कार्यक्रम को सफल बनाने में पाकुड़ जिला के एकेडमिक मेंटर अभिषेक कुमार, अजाबुल विश्वास एवं इरशाद हसन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ज्ञात हो को भारती फाउंडेशन हर साल जिला स्तर पर SBERA अवार्ड आयोजित कर वैसे नवाचारी शिक्षक को जिला स्तर पर लाती है जो टी एल एम का उपयोग नवाचार बच्चों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाने एवं पठन-पाठन में करते हैं।