पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

0

जम्मू : पाकिस्तान सेना ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास बिना उकसावे के गोलीबारी कर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हीरानगर सेक्टर की बोबियान सीमा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की रात दस बजकर 10 मिनट पर सीमा पार से गोलीबारी शुरू हुई थी जिसका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने करारा जवाब दिया।

 

 

उन्होंने बताया कि देर रात तीन बजे तक दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलीबारी होती रही। इसमें भारत की ओर किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि बीएसएफ ने भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की पाकिस्तान की साजिश को विफल करते हुए 13 और 23 जनवरी को हीरानगर सेक्टर के बोबियान और पनसार क्षेत्रों में एक-एक सीमा-पार सुरंगों का पता लगाया था।

 

 

 

बीएसएफ द्वारा आईबी पर एक अभियान के दौरान 150 मीटर लंबी इन दोनों सुरंगों का पता लगाया गया था।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *