विजय माल्या को भारत लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में केंद्र ने SC को बताया
बैंकों का अरबों रुपया लेकर फरार होने के आरोपी भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन से भारत लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि माल्या को ब्रिटेन से वापस लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन कुछ मामलों पर कानूनी कार्यवाही की वजह से देरी हो रही है।
सालिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से विजय माल्या के प्रत्यर्पण की स्थिति के बारे में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कुछ समय देने का अनुरोध किया। जिसके बाद सुनवाई 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। साल 2016 की सबसे चर्चित कर्ज़ और फरारी को अंजाम देकर शराब कारोबारी विजय माल्या ने बैंकों के 9000 करोड़ लेकर रफूचक्कर हो गया। तभी से उसको भारत लाए जाने को लेकर भारत सरकार की ओर से प्रयास जारी है।