26 जनवरी को घोड़ों और लाठी प्रूफ टैक्टरों के साथ दिल्ली में दाखिल होंगे किसान
गणतंत्र दिवस पर किसान यूनियनों द्वारा घोषित विरोध प्रदर्शन परेड में भाग लेने के लिए तैयरियां काफी तेज हो गई है। बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर-ट्रॉली से लेकर किसान घोड़ों पर किसान सवार होकर दिल्ली में घुसने की तैयारी में जुट गए है।
खबर के अनुसार किसानों ने वॉटर और लाठी प्रूफ ट्रैक्टर तैयार किया है जिसकी संख्या 1000 से अधिक होगी।किसानों ने गणतंत्र दिवस परेड के समानांतर एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई है, जिसमें पंजाब और हरियाणा के किसानों ने भाग लिया। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी जोगिंदर ने बताया कि वॉचर प्रूफ ट्रैक्टर पर पुलिस की लाठियों का कोई असर नहीं होगा।
किसानों पर नहीं पड़ेगी पानी की बौछार
जानकारी के मुताबिक, किसानों के ट्रेक्टर पर बैठे ड्राइवर और आसपास पर पानी की एक भी बूंद नही आएगी, इसके लिए किसान बहुत बड़ कवर बना रहे है।गौरतलब है कि इस परेड में भाग लेने के लिए मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली का एक बड़ा काफिला अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। इन किसानों का आने का एकमात्र उद्देशय दिल्ली में परेड करना है।