हाथियों ने पटक कर ली जान, दो घरों को भी किया क्षतिग्रस्त
- परिवार को बचाने के लिए घर से बाहर निकला था व्यक्ति
झारखण्ड : जंगली हाथियों के झुंड ने एक बार फिर केरेडारी के पताल पंचायत स्थित ग्राम बुचाडीह के हुदुबेड़ा टोला में जमकर उत्पात मचाया। यहां हाथियों ने 50 साल के जंगला मुंडा को पटक कर मार डाला।
हाथियों के गांव में घुसने की सूचना पर जंगला मुंडा अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी बीच हाथियों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं, हाथियों ने सहदेव मुंडा व वीरसिंह मुंडा का घर क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों ने बंधन करमाली की फसल रौंद डाली। घटना रविवार की देर रात की है। हाथियों के इस उत्पात के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं।
सूचना पर केरेडारी सीओ अरुण कुमार तिर्की, एसीएफ सह बड़कागांव रेंजर उदयचंद्र झा, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पत्नी मंगरी उर्फ रानी देवी को तत्काल मुआवजा के तौर पर 20 हजार रुपए नकद भुगतान किया। बाकी 3 लाख 80 हजार रुपए कानूनी प्रक्रिया के बाद जल्द देने की बात कही गई।