नाबालिग की हत्या मामले में SP ने ओपी प्रभारी को किया निलंबित

SP ने ओपी प्रभारी को किया निलंबित, 7 जनवरी को हुई थी नाबालिग की हत्या

झारखण्ड/गोड्डा : विगत 7 जनवरी की रात हुई मूक-बधिर नाबालिग हत्याकांड में लापरवाही की वजह से SP वाईएस रमेश ने शनिवार की देर शाम मोतिया ओपी प्रभारी अमित अभिषेक को निलंबित कर दिया। वहीं, SDPO गोड्‌डा आनंद मोहन सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी ज्योतिष जायसवाल को शोकॉज जारी किया है।

इस हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

बताते चलें कि 7 जनवरी की रात करीब 10 बजे अपने जमीन से अवैध बालू का ट्रैक्टर पार नहीं होने देने का विरोध करने वाले राजकुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मोतिया ओपी के देवंधा गांव के बगल से बहने वाली नदी से लगातार अवैध बालू का उठाव जारी है। नदी के बगल में राजकुमार यादव का खेत था। उसी खेत से होकर अवैध बालू का ट्रैक्टर गुजरता था। राजकुमार ने अपने खेत से ट्रैक्टर पार होने का विरोध किया। विरोध के बाद बालू माफिया ने लाठी से राजकुमार को पीट- पीटकर मार डाला, और अपना बालू लदा ट्रैक्टर लेकर चला गया।

 

राजकुमार यादव की हत्या में मुकुंद कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, निलेश चौधरी, सुबोध चौधरी, गौतम चौधरी, प्रीतम चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस हत्या में शामिल एक नामजद अभियुक्त प्रीतम चौधरी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *