ट्रैक मैन कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को ईसीआरकेयू के सामने रखा
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : आज ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा रेलवे स्टेशन रोड के कार्यालय में नए बहाली होकर आए हुए ट्रैक मैन ने अपनी समस्या को यूनियन पदाधिकारी के सामने रखा।
(HRA) हाउस रेंट अलाउंस नहीं मिलना, साथ ही साथ कार्य के दौरान सुरक्षा का मापदंड का पालन ना करना जैसे कई मुद्दा शामिल है।
यूनियन के पदाधिकारियों ने उपस्थित तमाम ट्रैकमैन को आश्वासन दिया कि आपका जायज मांग है रेल प्रशासन के सामने रखेंगे और सभी मांगो को हर हाल में पूरा किया जाएगा।
शाखा के अध्यक्ष चमारी राम ने कहा कि ट्रैक मेन कर्मचारियों की अधिकारों का हक दिलाने के लिए हमारा यूनियन हमेशा उसके साथ खड़ा था और आगे भी पूरी मुस्तेद के साथ खड़ा रहेगी।
इस बैठक में अध्यक्ष चमारी राम, सचिव बी के दुबे, टी के साहू, ए के दा, मीडिया प्रभारी एन के खावस, पिंटू नंदन, ए के दास, रंजीत कुमार, कंचन दास, सोमेन दत्ता, विश्वजीत मुखर्जी, और आर के सिंह आदि उपस्थित थे।