माधव सिंह सोलंकी के निधन के साथ ही देश ने एक बेजोड़ नेता खो दिया: राष्ट्रपति कोविंद
नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के निधन के साथ ही देश ने एक बेजोड़ नेता को खो दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोलंकी का शनिवार को गांधीनगर में 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राष्ट्रपति ने कहा कि सोलंकी को गुजरात को आधुनिक बनाने में उनके योगदान के साथ ही उनकी गर्मजोशी और साहित्य के प्रति प्रेम के लिए लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
कोविंद ने ट्वीट किया, श्री माधवसिंह सोलंकी के निधन के साथ ही देश ने एक बेजोड़ नेता को खो दिया। उन्हें गुजरात को आधुनिक बनाने में उनके योगदान के साथ ही उनकी गर्मजोशी, आकर्षण और साहित्य के प्रति प्रेम के लिए लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
In the demise of Shri Madhavsinh Solanki, the nation has lost an unmatched leader. He will be long remembered as much for his role in shaping modern Gujarat as for his inimitable warmth, charm, and love for literature. My condolences to his family and well-wishers.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 9, 2021