मैट्रिक-इंटर पूरक परीक्षा की मिली अनुमति
- जैक तय करेगा परीक्षा की तिथि
झारखण्ड/राँची : राज्य सरकार ने मैट्रिक-इंटर पूरक (कंपार्टमेंटल) परीक्षा की अनुमति दे दी है। इंटरमीडिएट वोकेशनल, मदरसा, मध्यमा, 89 मॉडल स्कूल समेत तीन अन्य आवासीय विद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा भी हो सकेगी।
झारखण्ड इंटर काउंसिल इन परीक्षाओं की तिथि तय करेगा। परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग, परीक्षार्थी के बीच छह फीट की दूरी और मास्क अनिवार्य होगा। गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग ने जैक के प्रस्ताव पर मंजूरी की जानकारी गुरुवार को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा को दी।
राहुल शर्मा ने बताया कि जैक को इन परीक्षाओं की अनुमति दे दी गई है। अब वह परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी करेगा। अब यह परीक्षाएं दुर्गापूजा के बाद शुरू हो पाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार अगले एक-दो दिनों में जैक परीक्षा की तिथि घोषित कर सकता है।
इन परीक्षाओं में कोविड-19 के मापदंडों का पालन अनिवार्य बनाया गया है। परीक्षा केंद्र पर हैंड वॉश और सैनिटाइजर को अनिवार्य बनाया गया है। इससे पहले परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले मदरसा और मध्यमा की परीक्षा होगी। फिर मॉडल और नेतरहाट की तर्ज पर बने तीन आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके बाद इंटर वोकेशनल और इंटर-मैट्रिक पूरक परीक्षाएं होंगी।