दुमका के शिकारीपाड़ा में लकड़ी काटने के आरोपी को पीटा, बनाया बंधक और एक आंख भी फोड़ी
झारखण्ड/दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के इन्दरबनी गांव में पेड़ काट कर ले जाने दौरान ग्रामीणों ने पांच में से एक व्यक्ति को पकड़ कर उसे बुरी तरह से पीटा है। उसे गांव के आंगनबाड़ी में बंधक बनाकर रखा था।
सूचना मिलने पर आज सोमवार को लगभग 10 बजे सुबह मौके पर पहुंची शिकारीपाड़ा पुलिस बैरंग वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिस का नहीं बल्कि वन विभाग का मामला है। ग्रामीणों के कब्जे में फंसा आरोपी शिकारीपाड़ा के ही सरायदाहा गांव का रहनेवाला राजू गोराई है और खुद को निर्दोष बता रहा है। मारपीट में एक आरोपी का आंख भी फोड़ दिया गया है।
मामला रविवार रात को घटित हुआ जब 5 व्यक्तियों का एक समूह लकड़ी काटने के उद्देश्य से इंदरबनी गांव पहुंचा। उन्होंने मोहि राय एवम् अन्य की पेड़ भी काट लिया था परंतु सुबह हो जाने और शोर होने के कारण बाकी लोग तो भाग गए परंतु एक व्यक्ति ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसे बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया यहां तक कि उसकी एक आंख भी फोड़ दी।