मोदी ने एएमयू के शताब्दी समारोह के मौके पर जारी किया एक विशेष डाक टिकट
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के मौके पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया। पांच दशक में यह पहला मौका था, जब प्रधानमंत्री एएमएयू के किसी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समारोह में हिस्सा लिया।
PM Narendra Modi releases postal stamp via video conferencing as part of centenary celebrations of Aligarh Muslim University (AMU) https://t.co/HALhsFsrvB pic.twitter.com/xv2d2ip5IP
— ANI (@ANI) December 22, 2020
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मौके पर एएमयू की एक सदी की उपलब्धियों और विभिन्न क्षेत्रों में उसके पूर्व छात्रों के योगदान को याद किया। आखिरी बार, 1964 में बतौर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एएमयू के एक समारोह में शामिल हुए थे। उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरू ने चार बार एएमयू का दौरा किया था। नेहरू पहली बार 1948 में और इसके बाद 1955, 1960 और 1963 में एएमयू गए थे।