काबुल में बम धमाका, 8 की मौत, 15 घायल
नई दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक कार बम ब्लास्ट की घटना सामने आई है। कार बम ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हुई है। जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तानी संसद सदस्य खान मोहम्मद वारडाक भी इस बम ब्लास्ट में घायल हुए हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। खान मोहम्मद को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस बारे में अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि काबुल में रविवार को आतंकियों ने कार बम ब्लास्ट को अंजाम दिया है। ब्लास्ट में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग समेत 15 लोग घायल हुए हैं। विसेफोट से आसपास के घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
आंतरिक मंत्रालय ने बताया है इस आतंकी हमले में हमारे 8 हमवतन शहीद हो गए हैं। 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस तरह के आतंकवादी हमले लोगों के खिलाफ आतंकवादी अपराधों की क्रूरता का प्रतीक है। आतंकियों के पास विनाश और हत्या की विचारधारा से प्रेरित हैं।