शिवराज सिंह चौहान बोले, किसानों के खिलाफ नहीं हैं कृषि कानून
तिरूच्चेंदूर (तमिलनाडु) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा बनाये गये तीन कृषि कानून किसान विरोधी नहीं हैं बल्कि यह रैयतों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश के परिचायक हैं। लॉकडाउन लागू कर कोरोना वायरस महामारी से निपटने के मोदी के तौर-तरीके की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी स्थिति नहीं संभाल पाये और वह चुनाव हार गये। यहां भाजपा की तमिलनाडु इकाई की ‘वेलयात्रा’ के समापन के मौके पर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए सिंह ने राज्य में भगवान मुरुग और हिंदुओं का अपमान करने वालों को हदें पार नहीं करने की चेतावनी दी और कहा कि ‘‘वरना लेाग आपको नहीं बख्शेंगे।’’
Attending the closing ceremony of #VelYatra in Thiruchendur, Tamil Nadu, the land of Lord Murugan is a blessing for me.
My special thanks to @BJP4TamilNadu president Shri @Murugan_TNBJP and all the hardworking karyakartas for the invite. May Lord Murugan bless us all. pic.twitter.com/jD9BseBo2S
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 7, 2020
उन्होंने आरोप लगाा कि ऐसे लोग ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ हैं। प्रदेश भाजपा ने अपने प्रमुख एल मुरुगन के नेतृत्व में भगवान मुरुग के सम्मान में एक महीने की ‘वेलयात्रा’ निकाली थी। उससे पहले करूप्पर कूटम नामक एक अनिश्वरवादी संगठन ने भगवान मुरुग के तमिल स्तुति गान का एक यूट्यूब वीडियो में कथित रूप से अपमान किया था। कृषि कानूनों के संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता चौहान ने कहा कि यह किसानों के खिलाफ नहीं है। उल्लेखनीय है कि खासकर पंजाब के किसान इन कानूनों का विरोध करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। नकद सहायता देने और फसल बीमा जैसी मोदी की किसान हितैषी पहलों का जिक्र करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस दिशा में प्रधानमंत्री की कोशिश ‘अद्वितीय’ है।