अमड़ापाड़ा के सीएसपी संचालक से अज्ञात हथियारबंद लोगों ने २.९५ लाख दिनदहाड़े लुटा
- लैपटॉप, कैश, मोबाइल और बाइक लूटी
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगारसी पंचायत अंतर्गत पकलो गांव में स्थित एसबीआई के सीएसपी संचालक रंजीत भगत के साथ आज शुक्रवार को अमड़ापाड़ा से पकलो गांव जाने के क्रम में बोका मोड़ के पास अज्ञात हथियारबंद लोगों ने की छिनतई।
मौके पर दो बाइक पर सवार थे बदमाश। सीएसपी संचालक के लैपटॉप, २.९५ लाख कैश, मोबाइल के साथ बाइक भी अपने साथ ले गए अपराधी। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के दसगोड़ा की ओर निकल भागें।
वहीं पुलिस को जैसे ही सूचना मिली थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच आगें की करवाई में चुनपाड़ा (लिट्टीपाड़ा) के जंगल से रंजीत की बाइक बरामद कर ली। ख़बर लिखे जाने तक पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी थी।

