खो-खो में दमदार प्रदर्शन : अंडर-19 फाइनल जीतकर +2 हाई स्कूल, अमड़ापाड़ा बना ज़िला चैंपियन
- राज्य में ज़िला का करेंगें प्रतिनिधित्व
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले में आयोजित खेलों झारखण्ड के अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें अंडर-19 वर्ग के मुकाबले ने सबसे ज़्यादा रोमांच पैदा किया।
अंडर-19 फाइनल में +2 हाई स्कूल, अमड़ापाड़ा और संत मारिया गोरोती, तोड़ाई, हिरणपुर के टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमें मजबूत रणनीति और दमदार खेल के साथ मैदान में उतरीं।
हालांकि, आखिरकार +2 हाई स्कूल, अमड़ापाड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मुकाबला जीत लिया और खिताब अपने नाम कर लिया।
खो खो अंडर – 19 टीम में दिनेश टुडू, सचिन कुमार, मुन्ना मंडल, चंदन पाल, अजय कुमार, सोमनाथ, कन्हैया यादव, शिवम कुमार, शिव मुर्मू, सागर सिंह, अमन शर्मा और सोनू पंडित शामिल थे।
मौके पर शरीरिक शिक्षक संतोष कुमार टुडू ने बच्चों की सफ़लता का श्रेय उनकी लगातार अभ्यास, मेहनत और टीम स्पिरिट को दिया। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य चंदन कुमार ने कहा कि बच्चों की मेहनत रंग लाई। पूरा विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।

