Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व, जानिए राखी बांधने का मुहूर्त
सावन के महीने में पूर्णिमा तिथि पर राखी का पर्व मनाया जाता है। यह दिन भाई-बहनों के प्रेम और विश्वास को समर्पित है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की तरक्की और सुखी जीवन की कामना के साथ राखी बांधती हैं। वहीं भाई अपने बहन के इस स्नेह, प्रेम और सम्मान को स्वीकार करते हुए उनको जीवन भर रक्षा का वचन देते हैं। यह पर्व अपने साथ खुशियां लेकर आते हैं। इस साल आज यानी की 09 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। तो आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में…
तिथि और मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 08 अगस्त की दोपहर 02:12 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं आज यानी की 09 अगस्त की दोपहर 01:21 मिनट पर इस तिथि की समाप्ति होगी। ऐसे में उदयातिथि के मुताबिक 09 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है।
राखी बांधने का मुहूर्त
बता दें कि इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 05:47 मिनट से शुरू हो रहा है। जोकि दोपहर 01:24 मिनट तक रहेगा। वहीं सुबह के समय 09:07 मिनट से लेकर 10:47 मिनट तक राहुकाल रहेगा। इसलिए आप इस समय को छोड़कर आप अन्य शुभ अवधि में अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।
राखी पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:22 मिनट से लेकर 05:04 मिनट तक है। इसके अलावा सुबह 05:47 मिनट से लेकर दोपहर 02:23 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है। रक्षाबंधन के मौके पर जातकों को पूरे दिन सौभाग्य योग का खास संयोग मिल रहा है। वहीं दोपहर 12:17 मिनट से 12:53 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है।
पूजन विधि
रक्षाबंधन पर सुबह जल्दी स्नान आदि करके एक साफ थाली में रोली, अक्षत, दही, मिठाई और रक्षासूत्र रखें। फिर शुद्ध देसी घी का दीपक जलाकर थाली में रखें। अब भाई उत्तर या फिर पूर्व दिशा में मुंह करके बैठे। बहन सबसे पहले अपने भाई का तिलक करें और कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के साथ भाई की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए आरती उतारें। इसके बाद भाई को मिठाई खिलाएं।