अमड़ापाड़ा और महेशपुर में कल 5 घंटे बिजली रहेगी गुल, जानें वजह

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा और महेशपुर प्रखण्ड में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक लगातार 5 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होगी।
ज्ञात हो कि पाकुड़ से अमड़ापाड़ा लाइन एवं पाकुड़ से महेशपुर लाइन में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक समस्त अमड़ापाड़ा प्रखण्ड एवं महेशपुर प्रखण्ड की बिजली पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
उक्त की जानकारी बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी ने शनिवार को इसकी पूर्व सूचना जारी कर दी है।