पाकुड़ में अपराधियों के हौसलें बुलंद, अंचल निरीक्षक के घर भीषण डकैती

IMG_20250617_195240

 

20 की संख्या में थे डकैत
जल्द होगा कांड का उद्वेदन : पुलिस अधीक्षक

 

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में शहर से सटे लड्डू बाबू बगान के गोकुलपुर में मकान बनाकर रह रहे सदर अंचल के अंचल निरीक्षक शुभाशीष वात्सायन के घर बीती रात तक़रीबन 20 की संख्या में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया।

 

प्राप्त सूचना के अनुसार बीती रात घटना के वक्त अंचल निरीक्षक रोज़ की तरह बैडमिंटन खेलने गए हुए थे। अपराधियों के पास देसी कट्टा, लोहे की रॉड, भुजाली जैसे हथियार थे। करीब 9:30 बजे अंचल निरीक्षक के घर में घुस कर अपराधियों ने नकद और गहने की लूट की और फरार हो गए।

 

 

डकैती की घटना को अंजाम देने के वक्त अपराधियों ने घर के एक सदस्य पर चाकू से हमला भी किया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस रात को ही शुभाशीष के घर पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और तफ्तीश में जुटी गई। मंगलवार सुबह डॉग स्क्वाड की मदद भी ली गई। अंचल निरीक्षक ने घटना के बाबत नगर थाना में डेढ़ लाख नकद और पांच भर सोना (गहने) के लूट की लिखित रूप से जानकारी दी है।

डीसी ने अवैध माइनिंग के रोकथाम को लेकर काशीला चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण

 

क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने

घटना की गंभीरता को देखते हुए नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंची और पूरी घटना के बारे में अंचल निरीक्षक से जानकारी ली। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शुभाशीष के द्वारा घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस को कुछ लीडस् मिली है बहुत जल्द ही इस घटना का उद्वेदन होगा।

2 thoughts on “पाकुड़ में अपराधियों के हौसलें बुलंद, अंचल निरीक्षक के घर भीषण डकैती

  1. Hello, Neat post. There is an issue together with your website in internet explorer, might check this?K IE nonetheless is the marketplace chief and a large element of people will pass over your magnificent writing due to this problem.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *