पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ में चलाया गया नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षता जागरूकता अभियान

IMG-20250616-WA0037
  • सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मियों को उपायुक्त ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में सदर प्रखंड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ में सोमवार को जिला प्रशासन के द्वारा नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

 

उपायुक्त मनीष कुमार ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और कहा कि नशा एक ऐसी सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज को गहरी चोट पहुंचाता है।

मल्टीपर्पस भवन ‘प्रगति केंद्र’ एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण का किया गया भूमि पूजन

 

वहीं उपायुक्त ने छात्र -छात्राओं से अपील किया कि नशीली चीजों से दूर रहते हुए अपने घर से ही नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करें। अपने अभिभावकों तथा आसपास के समाज के लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह दें।

जानें क्यों हर 12 साल में बदल जाती हैं भगवान जगन्नाथ की मूर्तियां? किन लकड़ियों से बनती हैं ये दिव्य प्रतिमाएं

 

इसके अलावा उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने हेतु प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *