युवाओं के आदर्श थे पोप फ्रांसिस : अजय एक्का

झारखण्ड/सिमडेगा, ठेठईटांगर : पश्चिमी जिप सदस्य सह काथलिक युवा संघ सिमडेगा धर्मप्रान्त के पूर्व अध्यक्ष अजय एक्का ने संत पापा फ्रांसिस के श्रध्दांजली सभा में उपस्थित होकर श्रध्दांजली अर्पित करते हुए कहा कि संत पापा फ्रांसिस युवाओं के आदर्श थे। उन्हें युवाओं के भविष्य के बारे बहुत चिंता थी। उन्होंने विश्व स्तरीय काथलिक युवा संघ के कई सम्मेलन में युवाओं को न केवल संबोधन किया बल्कि उनके साथ काफी समय व्यतीत करते हुए युवाओं को उत्साहित किया।
ज्ञात हो कि पिछले साल के विश्व युवा दिवस के अवसर पर पोप फ्रांसिस ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था बच्चों अपने माता-पिता की आज्ञा मानो उन्होंने युवाओं को अपने माता-पिता की छात्रछाया में रहते हुए नैतिकता का जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होंने अपने कई संबोधन के माध्यम से युवाओं को अपनी रचनात्मक सोच, मानवीय मूल्यों को बचाने की वकालत, युद्धों का विध्वंस एवं युवा विषयक धारणाओं के परिणाम जैसे मसलों पर चिंतन का मार्ग प्रशस्त करने जैसे विषयों को अवगत कराया। उनकी गहरी चिंता युद्ध के कारण उत्पन्न अशांति के बारे हमेशा रही।
पहलगाम का बदला : पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सक्रिय 4 आतंकियों के घर मिट्टी में मिलाया गया
पोप फ्रांसिस ने युवाओं के वर्तमान दशा और दिशा को लेकर सदैव चिंतित रहे। उनका वक्तव्य में गहराई थीं मुझे युवाओं से मिलकर पीड़ा होती है आज युवा खेल शुरू होने से पहले हार मान जाते हैं। आज युवाओं को अपने जीवन के सबसे मूल्यवान वर्षों को बर्बाद करते हुए देखना हैरान एवं परेशान करने वाला है। जो इस उम्र में शौक को पूरा करने में अपनी ऊर्जा को लगा रहे हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी।