हिरणपुर मवेशी हाट की नीलामी के लिए होगी खुली डाक
• 44 लाख से घट कर 16 लाख 40 हजार 420 रुपए हुई न्यूनतम सुरक्षित राशि
झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर प्रखण्ड में वित्तीय वर्ष 2016-17 से हिरणपुर सरकारी मवेशी हाट की डाक राशि 44 लाख रुपया रहने के कारण किसी भी व्यक्ति के द्वारा डाक नहीं लिया जा रहा था।
अगर सुप्रीम कोर्ट ही कानून बनाएगा तो संसद को बंद कर देना चाहिए : निशिकांत दुबे
जिला प्रशासन के प्रयास एवं आयुक्त, संथाल परगना के सहमति के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से मवेशी हाट का नीलामी के लिए खुली डाक का विकल्प रखा गया है तथा न्यूनतम सुरक्षित राशि 16 लाख 40 हजार 420 रुपए निर्धारित किया गया है जो एक वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के द्वारा 1 वर्षों के लिए डाक की न्यूनतम राशि तय किया गया है।
