हिरणपुर मवेशी हाट की नीलामी के लिए होगी खुली डाक

IMG_20250420_181649

 

44 लाख से घट कर 16 लाख 40 हजार 420 रुपए हुई न्यूनतम सुरक्षित राशि

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर प्रखण्ड में वित्तीय वर्ष 2016-17 से हिरणपुर सरकारी मवेशी हाट की डाक राशि 44 लाख रुपया रहने के कारण किसी भी व्यक्ति के द्वारा डाक नहीं लिया जा रहा था।

अगर सुप्रीम कोर्ट ही कानून बनाएगा तो संसद को बंद कर देना चाहिए : निशिकांत दुबे

 

जिला प्रशासन के प्रयास एवं आयुक्त, संथाल परगना के सहमति के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से मवेशी हाट का नीलामी के लिए खुली डाक का विकल्प रखा गया है तथा न्यूनतम सुरक्षित राशि 16 लाख 40 हजार 420 रुपए निर्धारित किया गया है जो एक वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा।

पाकुड़ प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद, अफ़वाह पर न दें ध्यान

 

ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के द्वारा 1 वर्षों के लिए डाक की न्यूनतम राशि तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *