ब्रेकिंग : पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या

0
murder_0
  • पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच

झारखण्ड/दुमका, गोपीकांदर : ज़िले के गोपीकांदर प्रखण्ड के थाना क्षेत्र स्तिथ पहाड़पुर गांव में बीते रविवार की रात एक पति-पत्नी की धारदार दाव और चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।

 

मामले में ग्रामीणों ने बताया कि हो-हल्ला होने पर सभी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय गोपीकांदर की थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पति 30 वर्षीय मोहन सोरेन घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, वहीं पत्नी 28 वर्षीय बेरोनिका हेंब्रम जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। दोनों के शरीर में कई जगह पर धारदार हथियार के ज़ख्म थे।

 

गोपीकांदर पुलिस घायल पति को ईलाज हेतु दुमका ले जा रही थी, लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में आधे रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

 

इधर घटना की जांच पड़ताल के लिए सोमवार की सुबह दुमका मुख्यालय डीएसपी ईकुड डुंगडुंग, इंस्पेक्टर काठीकुंड अरविंद कुमार, थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ता के साथ घटनास्थल पहुंचे। फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ता द्वारा स्काउटिंग कराकर गहन जांच पड़ताल कराया गया तथा पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल दाउव और चाकू जब्त किया है एवं पुलिस ने घर को सील कर दिया।

 

बता दें कि पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खरवार, सदर डीएसपी ईकुड डुंगडुगं, प्रशिक्षु डीएसपी, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार एवं थाना प्रभारी रंजीत मंडल पुलिस बल ने सोमवार को दूसरी बार घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से गहनता से पूछताछ कर मामले की जांच की।

 

ग्रामीणो ने बताया कि मृतक मोहन सोरेन अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अम्बाडीहा गांव का रहने वाले था। वह बचपन से ही अपने मामा घर पहाड़पुर में रहता था। साथ ही बताया कि मोहन की शादी बगल के गांव दिघा पर्वत में वर्ष 2022 में हुई थी।

 

बताते चलें कि मामले को लेकर मृतका के पिता डॉक्टर हेंब्रम के फर्द बयान पर गोपीकांदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं था। पति नशा करता था। कुछ दिन पूर्व दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। हालांकि इस मामले में कोई सामने आकर स्पष्ट नहीं बता रहा है।

 

सवाल यह बना हुआ है कि हत्या किस ने की और किस कारण की, अभी भी यह सवाल एक सवाल ही बना हुआ है। पुलिस ने प्रथमिकी दर्ज कर दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस मामले की फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर गहनता से छान बीन कर रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा हो जाएगा।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *