संगठन सशक्तिकरण पर चर्चा को लेकर बैठक सम्पन्न

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में शुक्रवार अपराहन 3 बजे प्रखंड सह जिला कार्यालय, पाकुड़ में पाकुड़ सदर प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक के अध्यक्षता में पाकुड़ प्रखंड नवनियुक्त पर्यवेक्षक अशोक कुमार दास की उपस्थिति में एक विशेष बैठक आहूत की गई।
बैठक में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर से प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन सशक्तिकरण पर चर्चा किया गया।
पाकुड़ प्रखंड नवनियुक्त पर्यवेक्षक अशोक कुमार दास कहा कि झारखण्ड में काँग्रेस पार्टी महागठबंधन सरकार में शामिल है और राज्य की जनता के बेहतर विकास के लिए सभी क्षेत्र में काम कर रही है। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगो को कैसे मिले इसके लिए ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर पर कार्यकर्ता जनता से मिलकर उनका सहयोग करें जिससे संगठन और आम लोगो के बीच एक रिश्ता कायम होगा और संगठन मजबूती की ओर अग्रसर होगा।
वहीं अशोक कुमार दास ने कहा कि पार्टी ने पार्टी में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर से जिला स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कई सारी निर्देश दिया गया है एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
खुशखबरी: उच्च विद्यालय, बेलडांगा एवं आईटीआई महेशपुर में अध्ययनरत छात्रों को अब मिलेगी छात्रवृत्ति
अशोक दास ने कहा कि जिस तरह से अपने विधानसभा चुनाव में झारखण्ड में रिकॉर्ड मत से विधायक निसात आलम को जीतने का काम किया है इस तरह आप संगठन मजबूती को लेकर जमीन स्तर पर कम करें और हमारे राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करें।
मौके पर जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बोकुल सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।