विस्थापित होने वाले ग्रामीणों के साथ पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन स्कीम प्रारूप पर लोक सुनवाई कल
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में स्थित पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस हेतु मौजा – सिंगदेहरी नं – 21 और धमनीचुआ नं – 12 में विस्थापित होने वाले ग्रामीणों के साथ पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन स्कीम प्रारूप पर लोक सुनवाई कल दिनांक 11/04/2025 को सिंगदेहरी में सुबह 11:30 बजे और धमनीचुआ में अपराह्न 2:00 बजे से होगी।
झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन मजदूर दिवस पर प्रस्तावित
ज्ञात हो कि पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस, झारखण्ड के पाकुड़ ज़िले के अमड़ापाड़ा अंचल में स्थित है। इस खदान का विकास बीजीआर माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड और एनसीसी लिमिटेड की एसपीवी, मेसर्स पचुवाड़ा कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कर रही है।
खुशखबरी: उच्च विद्यालय, बेलडांगा एवं आईटीआई महेशपुर में अध्ययनरत छात्रों को अब मिलेगी छात्रवृत्ति
बताते चलें कि कोयला मंत्रालय ने 31 मार्च, 2015 को डब्ल्यूपीडीसीएल को इस खदान का आवंटन किया था। 18 अक्टूबर, 2016 को कोयला खनन समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।
इस खदान का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए, चिलगो गांव में कोयले का उत्खनन शुरू किया गया था। वहीं बाद में बिशुनपुर गांव में कोयले के उत्खनन के लिए भारत सरकार से आदेश मिला था।
