हिरणपुर बीडीओ ने एक व्हीलचेयर, दो ट्राइसाइकिल तथा सभी सेविकाओं को छतरी वितरण किया

IMG-20250409-WA0029

 

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर: ज़िले के हिरणपुर में बुधवार को घाघरजानी स्थित प्रखंड सभागार में सीडीपीओ सह बीडीओ टुडू दीलिप ने तीन लाभुकों के बीच ट्राइसाइकिल तथा व्हीलचेयर का वितरण किया गया।

देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबंगज में कल येलो अलर्ट

साथ ही सभी सेविकाओं के बीच छतरी का वितरण किया गया एवं स्मार्टफोन का वितरण छूटे हुए शेष सेविकाओं के बीच किया गया।

खुशखबरी: उच्च विद्यालय, बेलडांगा एवं आईटीआई महेशपुर में अध्ययनरत छात्रों को अब मिलेगी छात्रवृत्ति

मौके पर महिला पर्यवेक्षिका टुसू मुनी मुर्मू, प्रधान सहायक एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *