जानें ट्रंप टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार में निवेशकों को क्यों याद आया कोरोना काल

0
images - 2025-04-04T152342.924

 

 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनिया भर के देशों पर लगाए रेसिप्रोकल टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। निवेशकों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते नैस्डेक, डाओ जोंस और एसएंडपी ने निवेशकों को कोरोना काल की याद दिला दी।

 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में 2020 के बाद से सबसे बड़ी एक दिन में गिरावट दर्ज की गई।

 

मंदी की बढ़ती आशंका के बीच गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों में घबराहट का माहौल है। डॉव जोन्स 1679.39 अंक या 3.98 फीसदी गिरकर 40,545.93 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 1050.44 अंक या 5.97 फीसदी गिरकर 16,550.50 पर बंद हुआ जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 274.45 अंक या 4.84 फीसदी गिरकर 5,396.52 पर बंद हुआ।

ड्राई जोन में लोगो को टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

 

पिछले 2 दिनों में अमेरिकी बाजार 6% तक गिर गया। इससे मार्केट कैप करीब 2 ट्रिलियन डॉलर घट गया। ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी एपल और नाइकी जैसी कंपनियों के शेयर 15% तक टूट गए। टैरिफ की वजह से ऑटो कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दिखाई दी। ट्रंप सरकार में मंत्री मस्क की कंपनियों के शेयरों में भी भारी नुकसान हुआ। टेस्ला के शेयर 3.5 फीसदी गिर गए।

 

क्या है एशियाई बाजारों का हाल : एशियाई बाजारों में जापान के निक्की में तीन प्रतिशत से अधिक और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में करीब दो प्रतिशत की गिरावट आई। चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग किंगमिंग त्योहार के अवसर पर बंद रहे।

मुस्लिम विरोधी है वक्फ संशोधन बिल : एसडीपीआई

 

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 591.05 अंक या 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,704.31 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 202.55 अंक या 0.87 प्रतिशत फिसलकर 23,047.55 अंक पर रहा। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और अदाणी पोर्ट्स के शेयर नुकसान में रहे।

दुनिया से घबराई #Ghibli, जानें ऑल्टमैन को क्यों कहना पड़ा, “मेरी टीम को सोने दो”

 

यूरोपीय बाजार भी बेहाल : ईयू पर लगे 20 फीसदी कर की वजह से यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट देखी गई। यूके का FTSE 100 इंडेक्स 1.7% गिरकर 8,474 पर बंद हुआ, जो 8 महीनों में सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट थी। फ्रांस का CAC 40 3.4% गिरकर 7,598 पर और जर्मनी का DAX 3% गिरकर 21,700 पर पहुंच गया। Stoxx 600 भी 3.9% नीचे बंद हुआ।

 

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *