रामनवमी जुलूस मार्ग को अविलम्ब करें अतिक्रमण मुक्त

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा स्थानीय बाजार के ग्रामीणों को थाना प्रभारी अमड़ापाड़ा अनूप रौशन भेंगरा द्वारा सूचित किया जाता है कि आगामी रामनवमी पर्व जुलूस भ्रमण वाले सभी मार्ग के ग्रामीणों से अपील किया जा रहा है कि अगर किन्ही के द्वारा अगर मार्ग पर ईट, गिट्टि, बालू या अन्य सामान से अतिक्रमण किया गया है जिससे रामनवमी जुलूस में दिक्कत होने की संभावना हो तो कृप्या अपने सामान को मार्ग से अविलम्ब कल दिनांक 3/4/25 (गुरुवार) तक हटा लें।