मोटरसाइकिल चोर गिरोह के छः सदस्यों को पाकुड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
thenewspakur

 

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के नगर थाना की पुलिस ने कुख्यात मोटरसाइकिल चोर गिरोह के छः सदस्यों को गिरफ़्तार किया।

 

आज बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आज़ाद ने पत्रकार वार्ता में बताया की पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को गुप्त सुचना मिली थी की नगर थाना के बड़ी अलीगंज बस स्टैंड के समीप तीन संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करने के फिराक में है।

ब्रेकिंग : पाकुड़ जिला के 33 पत्थर व्यवसायियों से 1 करोड़ 71 लाख 45 हजार 737 की होगी वसूली, जानें क्या है मामला

इस पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आज़ाद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। दल में पुलिस अवर निरीक्षक बिनोद कुमार, नितेश कुमार दुबे सहित शस्त्र पुलिस जवान मौजूद थे। छापेमारी के दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नया अंजना गांव से चोरी हुई मोटरसाइकिल का पार्ट्स एवं कोयला मोड़ से चोरी की मोटरसाइकिल (लाल रंग का ग्लैमर) के साथ छः लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

 

नगर थाना में कांड संख्या 89/25 धारा 317(5),3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे अनुसन्धान कर रही है।

एसडीपीओ ने बताया की पकड़ाए गए सभी व्यक्ति शातिर चोर है। ये पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पकड़े गए अपराधियों में हिरणपुर के सुन्दरपुर का जय दे, पाकुड़ नगर थाना के बाबा ढाबा में रहने वाला अंकित कुमार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नवादा गांव का अतिकुर रहमान, साहिबूर रहमान, ईलामी गांव का मोहम्मद मोबाशेर और अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के जामूगढ़िया के रहने वाले लतीफ अंसारी शामिल है।

मनरेगा वित्तीय वर्ष 2024-25 के सभी मानकों पर पूरे राज्य में पाकुड़ जिला अव्वल

इन सभी का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है व कुछ जेल भी जा चुके है।

 

मौके पर एसडीपीओ ने बताया की काले रंग का सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल का चेचीस, टंकी, दो टायर, दो शॉकर, हैंडल, स्टैंड, कारबुरटेर एवं लाल रंग की एक ग्लैमर मोटरसाइकिल बिना नंबर के बरामद किया गया है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *