रामनवमी, ईद उल फितर और सरहुल को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

0
IMG-20250325-WA0019

 

पूर्व के तरह मिलजुल कर मनाया जाएगा दोनों पर्व : मंटु भगत

झारखण्ड/पाकुड, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी, ईद पर्व और सरहुल को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।

 

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रमोद गुप्ता, सीओ औसफ़ अहमद खान, सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष मंटु भगत मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि रामनवमी जुलूस की सूचना आज संध्या बैठक के बाद थाने को लिखित रूप में दे दी जायेगी।

प्री-पेरेटरी सेंटर, अमड़ापाड़ा के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

वहीं ईद उल फितर पर्व को लेकर चांद की रात से लेकर नमाज पढ़ने का समय सुबह आठ बजे से लेकर लगभग दस बजे तक हाइवा या कोल वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

 

वहीं थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि पुलिस की निगरानी चप्पे–चप्पे पर रहेगी। सोशल साइट पर पुलिस की नजर रहेगी। यदि कोई भड़काऊ मैसेज या वीडियो फोटो डालता है तो उसे चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।

मार्च में खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण असंजोषजनक : उपायुक्त

वहीं मंटु भगत ने कहा कि पहले की भांति सभी त्यौहार हम लोग जिस तरह आपस में प्यार व्यवहार से पर्व मनाते आ रहे हैं उसी तरह इस बार भी हंसी खुशी दोनों पर्व मनाया जाएगा। आपको बता दें कि अमड़ापाड़ा का इतिहास रहा है कि किसी भी पर्व में कोई व्यवधान उत्पन नहीं होता है। यहां किसी तरह का किसी भी पर्व में कोई घटना घटित नहीं होती है।

मौके पर मुखिया गयालाल देहरी, मंटु भगत, संतोष भगत, मज़हर अली, डॉ प्रमोद भगत के अलावा थाना कर्मी, स्थानीय मीडियाकर्मी और ग्रामीण शामिल थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *