प्री-पेरेटरी सेंटर, अमड़ापाड़ा के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : आज सोमवार को जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में संचालित प्री-पेरेटरी सेंटर के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण (मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी) हाई स्कूल अमड़ापाड़ा प्रांगण में करवाया गया।
क्या होता है मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी?
एनसीएसएम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान का संचार करने के लिए मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी (MSE) का आयोजन किया जाता है, जो बसों पर विज्ञान प्रदर्शनी होती है।
प्रदर्शनी के दौरान बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों जैसे भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रदर्शन और मॉडल देखें और मॉडल के बारे में गहराई से जानकारी भी प्राप्त की। बच्चों को विज्ञान के बारे में अधिक जानने का अवसर मिल और रचनात्मकता की भी वृद्धि हुई।
झारखण्ड विकास परिषद द्वारा किशोरियों को प्रखंड के सभी विभागों का करवाया गया भ्रमण
मौके पर विद्यालय के विद्यालय के प्राचार्य हरिहर प्रसाद भगत, शिक्षिकाएं हीना खातून, निशा कुमारी व सकीना के साथ विद्यार्थियों में तितली भगत, नमन भगत, अरविन्द मरांडी, कोयल कुमारी , नमन कुमार, पलक कुमारी, आज़ाद साह, दिव्यांशु दे, अनिमा, सुधांशु कुमार आदि मौजूद थे।
