आठवीं के बच्चों को मिली साइकिल, बच्चों ने कहा ‘थैंक-यू हेमंत सरकार’

0
IMG_20250322_195348

 

अब स्कूल आना-जाना होगा आसान

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : झारखण्ड सरकार आठवीं के करीब पांच लाख छात्र-छात्राओं के बीच इस सत्र में साइकिल का वितरण कर रही है।

 

छात्र-छात्राओं को अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से पहले ही साइकिल दी जा रही है, ताकि वे साइकिल से ही स्कूल आ-जा सकें। एक अप्रैल 2025 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाएगा। साइकिल सत्र 2024-25 के लिए दी जा रही है।

रांची बंद : सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के लोग, टायर जलाकर कर रहे विरोध

आठवीं के आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को कल्याण विभाग, जबकि सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग साइकिल देता है।

 

कार्यालय, जिला कल्याण पदाधिकारी, पाकुड़ के आदेशानुसार मॉडल विद्यालय, अमड़ापाड़ा के प्रांगण में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत कुल 328 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।

 

जिसमें हिंदी प्राथमिक विद्यालय, अमड़ापाड़ा के छात्र-छात्राएं आकांक्षा कुमारी, स्नेहा खातून, रोशन कुमार आदि सहित कुल 20 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया जो इस सत्र 2024-25 के अष्टम वर्ग की परीक्षा दे चुके हैं। छात्र-छात्राओं को मॉडल स्कूल कमरडिहा में कल्याण विभाग द्वारा साइकिल वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं में साइकिल मिलने से खुशी देखी गई।

बिना माइनिंग चालान वाले 11 हाइवा जब्त, माफियाओं में हड़कंप

मौके पर छात्र-छात्राओं ने आगे की पढ़ाई जारी रखने की बात कही और कहा, ‘थैंक-यू हेमंत सरकार’।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *