चोरों ने नहीं बख्शा बच्चों के एमडीम को, बंद विद्यालय में किया हाथ साफ
झारखण्ड/पाकुड़, अमडा़पाडा़ : ज़िले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के डुमरचीर +2 हाई स्कूल में बीते सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड कर 6 बोरा चावल, 2 गैस सिलेंडर, 1 गैस चूल्हा और 1 सीलिंग फैन पर हाथ साफ़ कर दिया।
धरती पर सकुशल लौटे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, जानें अब आगे क्या है चुनौतियां?
वहीं दूसरे दिन जब विद्यालय में प्रधान शिक्षक और विद्यार्थी पहुँचे तों उन्होंने देखा कि रसोई घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान गायब है।
सारे सामान का मिलान करने के उपरांत प्रधान शिक्षक हीरालाल कोल ने घटना की लिखित आवेदन स्थानीय थाना एवं प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया।
