जेल के कैदियों को प्रशासन ने बनाया हुनरमंद

0
IMG-20250319-WA0009

उत्पादों की प्रारंभिक बिक्री सरकारी कार्यालयों में

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मंडलकारा पाकुड़ के बंदियों का प्रोजेक्ट परिवर्तन के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत 13 दिवसीय सर्फ, साबुन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

सफल बंदी प्रशिक्षुओं को उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, राज्य निदेशक आरसेटी शशि भूषण मिश्रा, जेल अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन, निदेशक आरसेटी पाकुड़ राजेश कुमार मिश्रा, मंडल कारापाल दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र प्रदान किया।

 

वहीं दूसरी ओर दस दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

धरती पर सकुशल लौटे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, जानें अब आगे क्या है चुनौतियां?

उपायुक्त ने प्रशिक्षित बंदियों के द्वारा बनाए गए फिनाइल एवं अन्य सामानों की बिक्री के लिए प्रारंभिक स्तर पर सरकारी कार्यालयों को चुना। उन्होंने कहा कि उत्पादन किये सामानों से लाभ प्राप्त कर कैदियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान समय में हुनरमंद होना नितांत आवश्यक है। जेल से बाहर निकलने पर अपना हुनर का उपयोग कर ये स्वालंबी बन सकते हैं। पाकुड़ जिला की युवाओं और सखी मंडल की महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर रही हैं।उपायुक्त ने जेल में विभिन्न कौशल प्रशिक्षण को लगातार संचालित करने के लिए आरसेटी पाकुड़ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि कैदी कौशल प्रशिक्षण को प्राप्त कर कैदी अपना हुनर का उपयोग सही दिशा में करे। उन्होंने विपणन की असीम संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे कार्यों की असीम संभावनाएं हैं और इन्हें भी सजा समाप्ति के बाद मुख्यधारा से जुड़ने का पूरा अधिकार है।

बलूचिस्तान से लेकर POK में उथल-पुथल शुरू, क्या पाकिस्तान के होंगे टुकड़े?

मंच का संचालन करते हुए आरसेटी पाकुड़ के वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने बंदियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगार करने की सलाह दी। जीवन स्तर को सुधार करने में प्रशिक्षण के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लाभुकों को इस प्रशिक्षण के साथ साथ विपणन, उद्यमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग एवं बीमा आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *