झारखण्ड/पाकुड़ :सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 132/33 केवी पाकुड़ ग्रीड में 132 केवी एवं 33 केवी मेन बस, इत्यादि में दिनांक 18/03/2025 से दिनांक 20/03/2025 तक मरम्मत का कार्य किया जाना है।
अतः पाकुड़ ग्रीड से निकलने वाली सभी 33 केवी फीडर निम्नलिखित रूप से बाधित रहेगी।