माघी पूर्णिमा स्नान पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, एक्शन में CM योगी

0
images - 2025-02-12T085304.523

 

  • सुबह 4 बजे से कर रहे हैं मॉनिटरिंग

 प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग संगम आ रहे हैं। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सुबह 4 बजे से व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

 

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, लोगों को पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।

 

 

5वें पर्व स्नान के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में विशेष इंतजाम किए गए हैं। चारों और सिर्फ श्रद्धालुओं का रेला ही नजर आ रहा है। भारी भीड़ को देखते हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। माघी पूर्णिमा के मौके पर ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने महाबोधि समेत चार ट्रेनों को निरस्त किया है।

माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही संगम की रेती पर चलने वाला एक महीने का कल्पवास भी बुधवार को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद, कल्पवासियों और संतों के जाने का क्रम शुरू हो जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि माघी पूर्णिमा स्नान पर महाकुंभ में उमड़ी भीड़, सुबह 7 बजे तक करीब 72 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक कुल 46.25 करोड़ कुंभ स्नान कर चुके हैं।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *