JEE MAIN 2025 का रिजल्ट हुआ ज़ारी, 14 कैंडिडेट्स को 100 परसेंटाइल

images - 2025-02-12T102531.910

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें पेपर वन के स्कोर कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए हैं। रिजल्ट्‍स के मुताबिक देशभर के 14 कैंडिडेट्स 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं। इनमें से राजस्थान के सर्वाधिक 5 कैंडिडेट्स शामिल हैं। ये सभी 8 स्टेट के कैंडिडेट्स हैं। 14 कैंडिडेट्स में सिर्फ एक फीमेल कैंडिडेट शामिल है। वे आंध्रप्रदेश की साईं मनोगना गुटिकोंडा है।

माघी पूर्णिमा स्नान पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, एक्शन में CM योगी

 

 

कौनसे कैंडिडेट्‍स : परसेंटाइल करने वाले कैंडिडेट्स में राजस्थान के आयुष सिंघल, रजत गुप्ता, सक्षम जिंदल, अरनव सिंह, ओम प्रकाश बेहरा, कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता, नेशनल कैपिटल टेरिटरी दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा, उत्तर प्रदेश के सुरेश लोहिया व सौरभ, महाराष्ट्र के विशाद जैन, गुजरात के शिवेन विकास तोषनीवाल, आंध्रप्रदेश के साईं मनोगना गुटिकोंडा और तेलंगाना के बनी बरत माझी शामिल हैं।

 

25 से 30 जनवरी के बीच हुई थी परीक्षा : प्रवेश परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) पर ऑनलाइन हुई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए गए आंकड़े के अनुसार 1311544 कैंडिडेट्स ने जनवरी सेशन के लिए आवेदन किया था। इनमें से 1258136 ने परीक्षा दिए, जो 95.93 प्रतिशत है।

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टेट टॉपर्स की घोषणा भी की है। इनमें 44 कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं। आउटसाइड इंडिया को मिलाकर कुल कैंडिडेट्स 33 राज्यों के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *