शिक्षकों की शीतकालीन छुट्टी रद्द, फूटा गुस्सा

IMG_20241221_223718

 

झारखण्ड/पाकुड़ : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, पाकुड़ द्वारा शीतकालीन अवकाश को रद्द करने का आदेश दिया गया। आदेश के ख़िलाफ़ ज़िले के शिक्षकों में नाराजगी बढ़ गयी।

पाकुड़ जिलें में इस आदेश के बाद नाराज शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय के अंदर धरने पर बैठ कर प्रदर्शन किया।

 

चिट्ठी से आक्रोशित शिक्षकों ने आज शनिवार को डीइओ कार्यालय के अंदर धरने पर बैठ गये। मामले पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कौशर कबीर ने कहा कि डीइओ कार्यालय द्वारा निर्गत की गयी चिट्ठी में शीतकालीन छुट्टियां रद्द करने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व से ही 25 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की छुट्टियां रहती हैं, मगर इस प्रकार की चिट्ठियों से शिक्षकों में व्यापक रोष व्याप्त है।

 

 

  • शिक्षकों ने पूर्व निर्धारित छुट्टियां लागू करने की मांग रखी

मौके पर सचिव नामित त्रिवेदी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के साथ हमेशा मनमानी की जाती है। अभी वर्तमान में शीतकालीन छुट्टियां रद्द करने की बात कही गयी है। इसके अलावा भी पूर्व में रविवार को अवकाश रहने के बावजूद भी शिक्षकों को बुलाया जाता है तथा बैठक की जाती है। कार्यालय के इस प्रकार के रवैये से शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

वहीं अन्य शिक्षकों का कहना था कि शिक्षकों को अपार आइडी, शिशु गणना आदि का भी काम दिया गया है, जिससे कक्षाएं बाधित होती हैं। शिक्षक पठन-पाठन का काम समुचित ढंग से नहीं कर पाते हैं।

 

 

  • विरोध पर पुनः निकली नई चिट्टी

संघ के विरोध पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पाकुड़ अनिता पूर्ति ने नई चिट्टी ज़ारी कर अवकाश बहाल कर ऑनलाइन कक्षा संचालन करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *