प्रोजेक्ट परख के तहत डीसी व एसपी ने लगाई पाठशाला, पाकुड़ जिला को राज्य में प्रथम स्थान दिलाने की बच्चों से लगाई उम्मीद

- जो बच्चे राज्य में टॉप करेंगे उन्हें क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी से मिलाएंगे : पुलिस अधीक्षक
- संवाद का मुख्य उद्देश्य कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी बेहतर अंक प्राप्त कर पाकुड़ जिला को राज्य में प्रथम स्थान दिलायें
- राज उच्च विद्यालय, पाकुड़, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, अमड़ापाड़ा एवं लिट्टीपाड़ा के बच्चों को 90% से अधिक उपस्थिति को लेकर किया पुरस्कृत
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के रविन्द्र भवन टाउन हॉल में प्रोजेक्ट परख के तहत जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के 10 वीं 12 वीं के टॉप 10 बच्चों के बीच काउंसिलिंग और संवाद कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा बच्चों को बोर्ड परीक्षा की सुनियोजित तरीके से तैयारी करने के बारे में बताया। उपायुक्त ने कहा कि मेहनत, इमानदारी और लगन से परीक्षाओं में आप बेहतर परिणाम के साथ-साथ एक अच्छे नागरिक भी बन सकते हैं। विद्यार्थी जीवन में की गई कठिन परिश्रम व त्याग से भविष्य में अच्छे मुकाम हासिल किया जा सकता है। आप देश के भविष्य हैं तथा अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व करने की आप सबों में क्षमता है। परीक्षा में आपका एक एक नम्बर आपके भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिले को इस बार बोर्ड परीक्षा में नम्बर वन लाना मेरा प्रथम प्राथमिकता में से एक है। साथ ही में ये भी चाहता हूं कि पाकुड़ जिला के बच्चे ही बोर्ड परीक्षा में टॉप करें। इसके लिए मैं हर कदम, हर प्रयास पर आपके साथ खड़ा हूं।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अपने जीवन के कई पहलुओं के बारे में बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम स्वयं किसान परिवार से होते हुए भी इस मुकाम तक पहुंचे है। उन्होंने विभिन्न उदाहरण के साथ बच्चों को आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर करने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि जो बच्चे राज्य में टॉप करेंगे उन्हें क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी से मिलाएंगे। ये सुनकर बच्चें काफी उत्साहित दिखें। उपायुक्त ने सभी बच्चों से अपील किया कि आप सभी सोशल मीडिया एवं मोबाइल से दूरी बनाएं।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पुरती, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री त्रिभूवन कुमार सिंह, विशाल कुमार, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं आवासीय विद्यालय के वार्डेन समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।