जनाजों में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी और बैटरी फट रहे

0
  • 20 मौतें
  • 450 घायल

लेबनान में पेजर धमाकों के बाद अब बैटरी और वॉकी टॉकी में धमाके हो रहे हैं। हाल ही में वॉकी टॉकी धमाकों में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बता दें कि कहीं से कोई हमला नहीं किया, लेकिन फिर भी धमाकों से लोग मर रहे हैं। पेजर ब्लास्ट की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी कि वॉकी-टॉकी में विस्फोट (Lebanon Walkie Talkie Blast) हो गया।

 

 

सौलर सिस्टम भी फटने लगे : फिर घर, कारें, मोटरसाइकिल और सौलर सिस्टम भी फटने लगे। इस सब के बाद सवाल यही है कि लेबनान में आखिर हो क्या रहा है। कैसे अचानक से ये सब होने लगा। 17 सितंबर को एक के बाद एक सैकड़ों पेजरों में धमाके हुए। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई वहीं 3000 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

 

जनाजों में फट रहे वॉकी टॉकी : पेजर धमाकों से ही लेबनान डरा-सहमा हुआ था। इन घटनाओं में मारे गए लोगों के जनाजे उठाए जा रहे थे, अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। जनाजे में ही लोगों के जेब में रखे ‘वॉकी-टॉकी’ फटने लगे और 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं 450 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, पेजर धमाकों के एक दिन बाद वॉकी टॉकी में विस्फोट की घटना हुई है। एक दुकान, जिसमें वॉकी टॉकी रखे थे, उसमें भी आग लग गई।

 

 

बताया जा रहा है कि ये वाकी टॉकी 5 महीने पहले खरीदे गए थे। बताया जा रहा है कि पेजर भी करीब-करीब तभी खरीदे गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही धमाके हुए, हिजबुल्लाह के दूसरे सदस्य वॉकी टॉकी से बैटरियां निकालकर फेंकने लगे। लेबनानी मीडिया के मुताबिक, घरों में लगे सौलर सिस्टम में भी विस्फोट हुए हैं।

 

कौन बना रहा निशाना : वॉकी टॉकी फटने की ये दर्दनाक घटना हिजबुल्लाह के गढ़ में हुई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेरूत, बेका, नबातियेह और दक्षिणी लेबनान में सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। ऐसा लग रहा है कि लेबनान में विस्फोटों की दूसरी लहर आ गई है। जिन वॉकी टॉकी में धमाके हुए, उनको हिजबुल्लाह इस्तेमाल कर रहा था। धमाकों का आरोप इजरायल पर लग रहा है। लेबनान में हो रही घटनाओं से एक और जंग का डर सताने लगा है।

 

 

लेबनान में मंगलवार को कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सैकड़ों पेजरों में एक साथ धमाके हो गए थे। इस घटना में 3000 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं 200 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जब जेब में रखे पेजर एक के बाद एक फटने लगे तो कुछ ही समय बाद हिजबुल्लाह लड़ाकों की खून से लथपथ तस्वीरें और धमाके के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं।

 

 

क्या हैक हो गया सिस्टम : लेबनान में पेजर धमाके को लेकर कहा गया कि हो सकता है कि पेजर सिस्टम को हैक कर विस्फोट किया गया। इसका सीधा शक इजरायल और इसकी खुफिया एजेंसी मोसाद पर जताया जा रहा है। माना जा रहा है कि हैकिंग के जरिए पेजरों की लिथियम बैटरी को इतना गर्म कर दिया गया कि उनमें धमाका हो गया। दूसरी बात ये भी कही जा रही है कि पेजर बनाते समय या फिर उसकी आपूर्ति के समय सप्लाई चेन को कहीं भेज गया और हजारों पेजर में विस्फोटक प्लांट किए गए।

AngeloGok

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed