गेट गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों ने किया विरोध-प्रदर्शन

0

 

झारखण्ड/दुमका : ज़िले में आज मंगलवार को सूबे की उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में एक दुःखद हादसा हो गया, जिसमें मैदान का जर्जर गेट गिरने से 12 वर्षीय बालक आशीष रजक की गेट के नीचे दबने से मौत हो गई।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष और उसके दो अन्य साथी गेट के समीप खेल रहे थे, जब यह हादसा हुआ। घटना के दौरान आशीष गेट पर झूल रहा था, जिसके बाद गेट गिर पड़ा और उसकी गेट से दबकर मौत हो गई। आशीष गरीब परिवार से था और अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।

 

 

इस हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने गांधी मैदान की तरफ आने जाने वाली सभी सड़कों को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गेट के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। लोगों के अनुसार गांधी मैदान का गेट लंबे समय से जर्जर अवस्था में था।

 

 

मामले में नगर पालिका के सहायक अभियंता संजीव उरांव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, गांधी मैदान में कुछ दिन पूर्व रिनोवेशन का काम किया गया था, लेकिन गेट का काम नगर पालिका के अंदर नही आता है। आने वाले समय में उसको भी ठीक कराने की कोशिश करेंगे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed