कार्य में लापरवाही करने वाले बीएलओ को चिन्हित किया जाएगा : उपायुक्त

0

 

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने आज गुरुवार को बीएलओ सुपरवाईजर के साथ बैठक की।

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि बीएलओ सुपरवाइजर को तीन दिनों के अंदर में सभी बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची से अयोग्य मतदाता, मृत एवं स्थानांतरित मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु बीएलओ एप से आवेदन आनलाइन कैम्प मोड में करना है।

 

 

वहीं जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन इपिक कार्ड नहीं है, उनके लिए प्रपत्र-8 भरवाना सुनिश्चित करें। जिनका इपिक ब्लैक एंड व्हाइट व लैमिनेटेड है उन्हें भी प्रपत्र-8 आवेदन आनलाइन करना है। ईपिक सुधार तथा डिलीशन कार्य सभी बीएलओ तीन दिनों के अन्दर कर लें तथा प्रतिदिन रिपोर्ट करें। कार्य में लापरवाही करने वाले बीएलओ को चिन्हित किया जाएगा।

 

बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, सभी बीएलओ सुपरवाइजर समेत अन्य उपस्थित थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed