जिले के दो गांवों में डायरिया के संभावित मरीजों के खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग आया हरक़त में
- आयोजित विशेष कैम्प में संदिग्ध हो रहे है स्वस्थ : सिविल सर्जन
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के दोनों गांव में बड़ा बास्को संथाली तथा छोटा चटकम पहाड़िया टोला में मेडिकल कैम्प लगाकर डायरिया के संभावित मरीजों की जांच कर समुचित ईलाज की गई
पाकुड़ जिला अंतर्गत अमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर पंचायत के बड़ा वास्को संथाली गांव व लिट्टीपाड़ा प्रखंड के छोटा चटकम पहाड़िया टोला में डायरिया से पीड़ित होने की खबर स्वास्थ्य विभाग को मिली है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग डायरिया से पीड़ित लोगों को उपचार में जुट गया है। बड़ा वास्को संथाली गांव में ग्राम स्तर पर 33 मरीज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में 14 मरीजों का ईलाज किया गया है। वहीं लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत छोटा चटकम गांव में 5 मरीज का ईलाज किया गया है। सभी मरीजों के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार हो रहे है।
सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल को बीमारी से संबंधित जानकारी मिलते ही तुरंत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इन दोनों गांवों में कैंप लगाकर गांव के लोगों का जांच कर समुचित इलाज कराया गया है। साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया की किसी भी गांव में डायरिया फैलने की सुचना प्राप्त होते ही तुरंत उस गांव में मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी डायरिया से पीड़ित रोगियों का ईलाज किया जाए एवं सभी डायरिया मरीजों को कम से कम एक सप्ताह तक चिकित्सक के निगरानी में फॉलो अप करने का निर्देश भी दिए।
अभी इन दोनों गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर गांव के लोगों को जांच कर समुचित ईलाज कर रही है। सभी मरीज खतरे से बाहर है। साथ ही साथ सभी गांव वाले को झरना का पानी उबालकर पीने का अनुरोध किया गया है। गांव में साफ सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। डायरिया से बचाव हेतु इन दोनों गांवों में ओआरएस का वितरण किया गया है। वर्तमान में डायरिया की स्थिति नियंत्रण में है।