झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आगामी लोकसभा सीट के लिए किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जानें कहां से किसको मिली कमान
- गिरिडीह और दुमका लोकसभा सीट के लिए किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
- दुमका में भाजपा की सीता सोरेन के खिलाफ नलिन सोरेन होंगे झामुमो उम्मीदवार
- 8 बार सांसद रहे शिबू सोरेन नहीं लड़ेंगे चुनाव
झारखण्ड/रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गिरिडीह और दुमका लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।जेएमएम ने दुमका लोकसभा सीट से नलिन सोरेन और गिरिडीह के लिए मथुरा प्रसाद महतो को उम्मीदवार बनाया है।जेएमएम के दोनों की उम्मीदवार विधायक है। नलिन सोरेन दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक है,जबकि मथुरा प्रसाद महतो धनबाद जिले के टुंडी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी विधायक है।
- सीता सोरेन को चुनौती देंगे नलिन सोरेन
दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी ने जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। सीता सोरेन ने जेएमएम के टिकट पर ही जामा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुनाव में जीत हासिल की। लेकिन पिछले दिनों जेएमएम की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों के साथ ही विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। जेएमएम से त्यागपत्र देने के बाद सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हुई और बीजेपी की ओर से उन्हें दुमका सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।अब दुमका में सीता सोरेन के सामने जेएमएम के नलिन सोरेन होंगे।नलिन सोरेन का भी क्षेत्र में काफी प्रभाव माना जाता है और वे शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से लगातार छह बार से चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं।
- दुमका से हेमंत सोरेन के चुनाव लड़ने की थी चर्चा
इससे पहले दुमका से हेमंत सोरेन के चुनाव लड़ने की चर्चा थी।लेकिन बताया गया है कि हेमंत सोरेन ने दुमका लोकसभा चुनाव को परिवार के बीच लड़ाई का मुद्दा होने से बचाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया।हालांकि अब भी दुमका में हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर होगी।
- दुमका लोकसभा सीट प्रतिष्ठा का विषय
- आठ बार सांसद रहे शिबू सोरेन
जेएमएम के लिए दुमका लोकसभा क्षेत्र को काफी प्रतिष्ठा की सीट माना जाता है। इस सीट से जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन आठ पर चुनाव जीत चुके है। वर्ष 2019 के चुनाव में हार जाने के बाद शिबू सोरेन राज्यसभा में चले गए हैं।वहीं उम्र और स्वास्थ्य कारणों से इस बार शिबू सोरेन ने दुमका सीट से खुद चुनाव लड़ने की जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया।