क्या आप भी हैं पिज्जा लवर तो पहुंचे अमड़ापाड़ा की इस दुकान पर
- 3 मार्च को हो रहा है उद्घाटन
झारखण्ड/पाकुड़(अमड़ापाड़ा): जब भी व्यक्ति का कुछ अच्छा खाने का मन होता है, तो सबसे पहले उसके दिमाग में पिज्जा खाने का ख्याल ही आता है। पिज्जा को लेकर हर किसी की अपनी अलग-अलग पसंद व च्वॉइस होती है और इसलिए हर व्यक्ति अपने टेस्ट के अनुसार पिज्जा खाता है। घर में दोस्तों की पार्टी हो या फिर दोस्तों संग सेलिब्रेट करना हो पिज्जा के बिना वह पूरा ही नहीं होता है।
तो चलिए आज हम आपको अमड़ापाड़ा में एक ऐसी दुकान के बारे में बताएँगे जिसके बारे में एक पिज्जा लवर को अवश्य पता होना चाहिए।
ये दुकान अमड़ापाड़ा में रसिक टोला रोड, काली मंदिर के निकट “पिज्जा पैलेस” नाम से स्थित हैं जिसका उद्घाटन आगामी ३ मार्च को संध्या ३ बजे होने जा रहा है।
ओपनिंग डिस्काउंट की बात करें तो अगर आप को पिज्जा पर १०% का डिस्काउंट (१००/- से ऊपर के बिल पर) प्राप्त होगा अगर आप हमारी ख़बर को काउंटर पर ३ मार्च को दिखाते हैं।