स्वच्छ व सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणित की परीक्षा संपन्न
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : झारखंड बोर्ड (JAC) की परीक्षाएं विगत 6 फरवरी से शुरू हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे है।
10वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में और 12वीं की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में हो रही है।
वहीं प्रखण्ड में आज शुक्रवार को प्लस टू हाई स्कूल और कन्या मध्य विद्यालय में गणित विषय की परीक्षा स्वच्छ व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित हुई।
परीक्षा की निगरानी ऑब्जर्वर के देख रेख में हुई। परीक्षा सुबह 9:45 बजे से एक बजे तक सेंटर अधीक्षक एवं ऑब्जर्वर के देख रेख में संपन्न हुई।
आज +२ हाई स्कूल अमड़ापाड़ा में गणित विषय की परीक्षा में कुल 343 छात्रों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें कुल 339 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुये एवम् 4 छात्र अनुपस्थित थे।
परीक्षा शांत एवं कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुआ। प्रखंड में संचालित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का लिट्टीपाड़ा बीडीओ (अतिरिक्त प्रभार अमड़ापाड़ा) श्रीमान मरांडी के द्वारा निरीक्षण किया गया।