क्या कोरोना के JN.1 पर लगेगी चौथी वैक्सीन? जानें क्या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने

0

भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट JN.1 ने दहशत फैला रखी है। केरल में पहला मामला सामने आने के बाद गोवा और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में इसके मामलों में तेजी से उछाल आए हैं। वहीं इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

 

बता दें कि सराकर ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल बूस्टर डोज या चौथी वैक्सीन लेने की कोई जरूरत नहीं है। भारत SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के प्रमुख एनके अरोड़ा ने बताया कि नए सब-वेरिएंट के सामने आने के बाद कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज की कोई जरूरत नहीं है।

 

डॉ. अरोड़ा के मुताबिक, ‘केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग, जो कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, वे एहतियाती तौर पर तीसरी डोज ले सकते हैं। अगर उन्होंने अब तक एक भी खुराक नहीं ली है। फिलहाल आम जनता को चौथी डोज की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही घबराने की जरूरत नहीं।

 

उन्होंने कहा, ‘राहत की बात यह है कि ओमिक्रॉन के इस नए सब-वेरिएंट के सामने आए मामले अधिक गंभीर नहीं हैं और संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती नहीं कराना पड़ा है। JN.1 सब वेरिएंट के लक्षणों में बुखार, नाक से पानी आना, खांसी, कभी-कभी दस्त और गंभीर शरीर दर्द शामिल हैं, जो आमतौर पर एक सप्ताह के भीतर ठीक हो जाते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही राज्यों को टेस्ट बढ़ाने का निर्देश दिया है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 656 नए मामले सामने आए, जिसके चलते एक्टिव केस की संख्या 3,742 हो गए हैं। सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबक 24 घंटे में केरल में एक नई मौत के साथ मरने वालों की संख्या 5,33,333 दर्ज की गई।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed