गैंगरेप : पहले किया नाबालिग का अपहरण, फिर 8 लड़कों ने किया सामुहिक दुष्कर्म
झारखण्ड/राँची : राजधानी राँची के तुपुदाना में नाबालिग के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग को जबरन उठाकर दरिन्दे ले गए और तुपुदाना ओपी इलाके स्थित पहाड़ी पर वारदात को अंजाम दिया गया।
मामले को लेकर तुपुदाना ओपी में शिकायत दर्ज की गई है।
वारदात शनिवार की देर रात आठ अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता मूलरूप से खूंटी की रहने वाली है। नाबालिग अपने एक दोस्त से मिलने के लिए तुपुदाना पहुंची थी। इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की का उसके प्रेमी के साथ कुछ विवाद हो गया था। विवाद के बाद नाबालिग हुलहुंडू की मुख्य सड़क पर अकेले पैदल ही निकल पड़ी थी। इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों अकेला देखकर उसे डरा धमका कर अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद उसे जंगल में ले गए, जहां उसके साथ अपराधियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। रविवार को नाबालिग पुलिस के पास पहुंची और अपने साथ हुए दुष्कर्म की वारदात के बारे में बताया और मामला दर्ज करवाया।
