पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक अंतर्गत विस्थापित एवं प्रभावित गांव चिल्गो के ग्रामीणों के साथ सांसद व उपायुक्त ने किया संवाद

0
  • सांसद एवं उपायुक्त ने डब्लूपीडीसीएल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्राप्त सभी शिकायतों को अविलंब दूर करने का दिया निर्देश

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के पचुवाड़ा नार्थ कोल ब्लॉक अंतर्गत विस्थापित एवं प्रभावित गांव चिल्गो के ग्रामीणों के साथ आज शनिवार को राजमहल सांसद श्री विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक श्री दिनेश मरांडी एवं उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने किया संवाद।

 

इस दौरान ग्रामीणों से क्रमवार उपायुक्त ने समस्याओं की जानकारी ली, और कहा कि आगामी 11 दिसंबर को चिल्गो विद्यालय भवन परिसर में शिविर लगाकर एसआईए रिपोर्ट में छुटे हुए परिवारों, मुआवजा सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन लिया जाएगा। उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन एवं जरूरी कागजात लाने का निर्देश दिया।

 

 

इस सवांद कार्यक्रम में चिल्गो गांव से विस्थापित होने वाली ग्रामीणो ने कहा कि एसआईए रिपोर्ट में नाम नहीं जुड़ पाया है और किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। इस मामले पर सांसद एवं उपायुक्त ने कहा कि घरजमाई वाले परिवार को भी एसआईए रिपोर्ट में जोड़कर उन्हें लाभ दिलाया जाएगा।

 

 

वहीं ग्रामीण ने फसल बर्बाद होने और मुआवजा नहीं मिलने, जीवन निर्वाह की राशि नहीं प्रदान करने, वेतन में बढ़ोतरी करने की शिकायत की। सभी शिकायतों को सुनने के बाद सांसद एवं उपायुक्त ने डब्लूपीडीसीएल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए शिकायतों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया।

 

 

इस संवाद कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद विजय हांसदा ने कहा कि प्रत्येक परिवार को जीवन निर्वाह के लिए एक लाख के स्थान पर तीन लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ संवाद में कई समस्याएं और शिकायत सामने आई है जिसका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आगामी 11 दिसंबर को चिल्गो गांव के विद्यालय भवन परिसर में लगने वाले कैम्प में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन और जरूरी कागजात लाने को कहा ताकि त्वरित समाधान की दिशा में पहल किया जा सके।

 

वहीं उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में एसआईए सर्वे रिपोर्ट से संबंधी समस्याएं सामने आई है। जिसका समाधान निकाला जाएगा। अमड़ापाड़ा प्रखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सड़क, पेयजल, शिक्षा का लाभ मिलें इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। खनन क्षेत्र में विस्थापित परिवारों की समस्या का समाधान करना मेरे प्राथमिकता में है।

 

डब्लूपीडीसीएल एवं बीजीआर को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल को हमेशा चालू रखने, खनन एवं उसके आसपास के क्षेत्र के वैसे ग्रामीण जो कुछ सीखना या कार्य करना चाहते हैं उनका आर एन्ड आर के तहत 15 दिनों के अंदर सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

 

मौके पर बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव,प्रखंड प्रमुख जुहीप्रिया मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed