अब पुरुषों के लिए आया गर्भनिरोधक इंजेक्शन

0
images (29)
  • ICMR ने 303 शादीशुदा लोगों पर किया सफल ट्रायल

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) अब पुरुषों के लिए भी गर्भनिरोधक इंजेक्शन लेकर आया है। इस इंजेक्शन का 303 लोगों पर सफल ट्रायल किया गया है।

 

ICMR ने इन पुरुष वॉलंटियरों पर 7 साल तक इंजेक्शन का प्रयोग किया। इस स्टडी में पता चला कि गैर-हार्मोनल इंजेक्शन वाले पुरुष गर्भनिरोधक RISUG (रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म अंडर गाइडेंस) पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। यह लंबे समय तक काम करता है।

 

अंतरराष्ट्रीय ओपन एक्सेस जर्नल एंड्रोलॉजी में स्टडी के तीसरे चरण के निष्कर्ष को प्रकाशित किया गया। इसमें कहा गया कि 303 स्वस्थ, सेक्सुअली ऐक्टिव और विवाहित पुरुषों को परिवार नियोजन उपाय के लिए चुना गया और 60 मिलीग्राम आरआईएसयूजी वाला इंजेक्शन दिया गया।

 

वालंटियरों की पत्नियों के स्वास्थ्य की भी निगरानी की गई। ट्रायल में पता चला कि 99 प्रतिशत केस में प्रेग्नेंसी रोकी जा सकी है। महिलाओं को भी इसकी वजह से कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *